सड़कें प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने खोलनी है तो पंचायत प्रतिनिधियो की क्या जिमेवारी

हमारी रॉय:

चुने है तो जनता का काम करना पड़ेगा

 

रविंद्र चंदेेल। कमल शर्मा गिरीश ठाकुुुर

समाज सेवक      संपादक   संपादक

 

समस्या
■सड़के प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने ही खोली है तो पंचायत प्रतिनिधियो की क्या जिमेदारी है ?

चौपाल की ग्राम पंचायत थाना में सभी लिंक रोड़ बंद

       कमल शर्मा
     26अगस्त 2018
चौपाल: चौपाल मुख्यालय से एक कदम दूर ग्राम पंचायत थाना इस वखत सड़को की बंद पड़ी समस्या से जूझ रही है इलाके में सेब और टमाटर आदि नकदी फसल का सीजन पिक पर है लेकिन पंचायत के भीतर की कनेक्टेवीटी किस काम की अभी यहाँ पंचयात की 98% फीसदी लिंक रोड़ बंद है लोग पैदल रास्तों और लेबर पर पीठ पर ढुलान करके  अधिक भाड़ा दे कर अपनी फसल मंडी तक पहुचने के लिए मजबूर है, ग्राम पंचायत थाना के जागरूक लोगो का कहना है ये सड़के किस काम की जब सेब टमाटर आदि नगदी फ़सल के ढुलान के लिए काम न आ सके
  बंद लीक रोड़ का विवरण
1. प्रेम नगर थूथ लिंक रोड़
2.थाना चमानु कुफर चीला रोड़
3 चाढ़च चीला रोड़
4 चौपाल ढांडू नाला टलाह रोड़
5 चौपाल लजोंठ रोड़
6.ग्राम पंचायत थाना शिरगुल महाराज मंदिर थाना रोड़
7 थाना बीयूना सियार रोड़
   उधर ग्राम पंचायत में बनी सड़को का इस बार सेब सीजन में किसी को फायदा न मिलने के कारण ग्राम पंचायत थाना के वासियों में पंचायत के प्रतिनिधियो और वार्ड मेम्बरज के खिलाफ भारी रोष है ग्राम पंचायत थाना के पूर्व प्रधान प्रताप नेगी ने कहा कि सड़के बंद है  पंचायत का कार्य इस बार हैरान करने वाला है
लजोंठ वासी भाग सिंह ठाकुर ने कहा पंचायत प्रतिनिधियों को सड़कों की कोई फिक्र नही है लोग पीठ पर सेब और टमाटर ढुलान कर रहे है ग्राम चीला के वासी सही राम शर्मा और श्याम लाल शर्मा ने बंद सड़को के लिए पंचायत के चुने हुए नुमाईदो को जिम्मेदार ठहराया है,
 थाना वासी सेवानिवृत्त तहसीलदार कृष्ण शर्मा ने विकास की फिक्र न करने वाली पंचायत की ग्राम पंचायत थाना को संज्ञा दी है
 क्या कहती है चौपाल कल्याण समिति
 सड़के बंद होने के बाद इन सड़कों को समय पर न खोलने की जिमेदारी पंचायत के चुने हुए सभी
प्रतिनिधियो की है जिस के लिए सरकार प्रति मास चुने हुए प्रतिनिधि को हजारों रुपए का भत्ता 5 साल तक देती है चौपाल कल्याण समिति के प्रवक्ता पूर्व पुलिस अधिकारी रविन्द्र चंदेल ने थाना पंचायत की
नाकामियो के लिए प्रधान उपप्रधान, और सभी वार्ड मेंबर को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत के प्रतिनिधि इस वखत बंद सड़को को दुरुस्त रखने की पंचायत की कोई जिमेदारी नही ले रहे है
है उन्होंने कहा जब सब कार्य पीडब्ल्यूडी और प्रशासन ने ही करने है तो थाना पंचयात के सभी प्रतिनिधि त्यागपत्र दे। उधर ग्राम पंचायत थाना के प्रबुद्ध लोग
 चेत वर्मा  गिरीश ठाकुर कमल प्रकाश शर्मा, ठाकुर चंदर मोहन सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप मैहता, पापु ठाकुर प्रताप ठाकुर , कृष्ण शर्मा प्रताप नेगी, केएन शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, रिट्टू बेस्टा मिलखी राम ठाकुर, श्याम लाल शर्मा, भाग सिंह ठाकुर, सही राम शर्मा पूर्व एसएच्ओ बंसी लाल चीला, पूर्व लेवअटेंडेंट सूरत राम शर्मा, बालक राम चौहान, ने उक्त थाना पंचयात की 7 सड़कों का मामला गम्भीरता से कर  कहा है अगर सारी पंचयात की सड़के पीडब्ल्यूडी और स्थानीय प्रशासन को ही खोलनी है तो चुने हुए प्रतिनिधियो की क्या जिमेवारी है???  इन सभी ने अब मामला
 चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा के ध्यान में लाया है कि अब इन सड़कों को वो ही खुलवा सकते है सीजन पीक पर है लोग  थाना पंचायत की लिंक रोड़ के बंद रहने से परेशान है साथ मे स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि अब वो ही पहल करे ताकि थाना पंचायत के लोग लाभांवित हो सके■■■

 

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …