Breaking News

मौसम का कहर कलवट लगाना भूल गया लोक निर्माण विभाग :मकान की छत उखडी

गोविंद गाजटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
   20अगस्त 2019
चौकियां की सड़क पर कलवट लगाना भूल गया पीडब्ल्यूडी विभाग

मौसम का कहर चौकियां में मकान को पहुचा नुकसान

चौकियां(चौपाल):– चौपाल झिकनीपुल मार्ग पर  चौकियां रोड़ पर जहाँ तीन नालों का संगम होता है वहाँ चौपाल का लोक निर्माण विभाग कलवट लगाना भूल गया? जिस का खमयाजा लोग इस सड़क पर छोटे वाहनों को क्रॉस करते हुए जोखिम में जीवन डाल कर सड़क पर कर रहे है, यहाँ की दास्तान ये है सड़क पक्की की गई है लेकिन कलवट नही डाला गया है, बरसात का नाला यहाँ नदी समान रहता है जिस कारण यहाँ  पैदल क्रॉस करना बहुत मुश्किल है प्राइमरी स्कूल जाने और आने वाले छोटे बच्चो का यही मात्र रास्ता है लेकिन लोकनिर्माण लोगो के लिए निर्माण करने वाला महका कैसा विकास करता है यहाँ की दुर्दशा देख कर अंदाजा कोई भी लगा सकता है लेकिन कुछ लोगो का कहना है सड़क निर्माण की योजना में इस स्थान पर कलवट प्रस्तावित था कहा  कहा त्रुटि है ये तो आरटीआई लगा कर ही पता चलेगा??? विभाग कलवट को ले कर कुछ बता नही रहा है, जिस कारण यहाँ बरसात में उग्र रूप लिए ये नाला सब के लिए खतरे की घण्टी बजा रहा है  साथ मे इस से साथ लगे ट्रांसफॉर्मर को भी बहुत खतरा है,गौर तलब है इस बार बरसात में बहुत हादसे हुए है विभाग को चाहिए वो अब भी हादसा होने से पहले जाग जाए
लाइव रिपोर्ट इस  रौद्र रूप की
 ■चौकियां में वर्षा से रोशन का छत टूटा मकान को खतरा
चौकियां: (चौपाल);– चौकियां में तेज बरसात के कहर से रोशन लाल
कामटा के मकान की नीब धसने से छत टूट गई और छत के पत्थर नीचे गिर गए मकान को काफी नुकसान पहुचा है रोशन लाल ने बताया वो घर के भीतर थे छत के पत्थर गिर गए जिस से उनके परिवार वाले हल्के से चोटिल हुए है  ।
फ़ोटो रोशन का मकान

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …