डीडी जंसटा
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
19 अगस्त 2019
नेरवा में शालू नदी का रौद्र रूप भारी नुकसान

नेरवा:–नेरवा की शालवी नदी का रौद्र रूप पहली बार ही नजर नहीं आ रहा।1978,1988,1998 में भी नदी के विकराल रूप ने लोगो के होश पाखता किए हैं लेकिन तब नेरवा की आबादी इतनी नही थी,और न ही वाहनों की भरमार थी।समय परिवर्तन के साथ साथ नेरवा विकसित होता रहा लेकिन जमीनी हकीकत यह कि यहां बसने वाले लोगों को इस बात का इल्म नही रह की कुदरत किसी भी करवट रुख बदल सकती है। आज मंज़र इस कदर है कि नदी किनारे स्थित करीब 40 मकानों को प्रशासन ने खाली करवा दिया है।सुबह 7 बजे से ही तहसीलदार अरुण कुमार, एस एच ओ प्रदीप ठाकुर अपने जवानों के साथ राहत कार्य मे जुटे हुए हैं।नेरवा में शालवी नदी के इस रौद्र रूप को देखकर सभी डर के साए में रहने को मजबूर हैं।डुंडी माता मंदिर परिसर के साथ ही पार्किंग में खड़ी 5 गाड़ियां जल मगण हो चुकी है
और दियाडली नाले में 2 वाहनों के बहने की जानकारी है।नेरवा 2 कालोनी निवासी भी अब भगवान भरोसे बैठे हैं, यहां नाले का पानी लोगो के घरों में भर गया है लेकिन निकासी का सोर्स न होने से सभी मकान मालिक व किराये दार परेशान हैं सारा साजो सामान खराब हो चूका हैं यहाँ भी 25 वाहन नाले की जद में आ गए हैं लेकिन गनीमत रही कि अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआहै।

नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट ।।एक्सक्लुसिव रिपोर्ट ।।
CNB News4 Himachal Online News Portal