Breaking News

नेरवा कॉलेज एनएसएस के छात्रों ने दिया सन्देश कष्ट करो गंदगी नष्ट करो

डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
9अगस्त 2019
नेरवा कॉलेज एनएसएस के छात्रों ने छेड़ा सफाई अभियान
★शाबाश★

नेरवा मे कॉलेज
के छात्रो ने की सफाई
शहर की गंदगी की साफ दिया, सन्देश
फोटो -सीएनबी4

नेरवा:-राजकीय महाविद्यालय नेरवा के एन ,एस, एस छात्रों के द्वारा आज महाविद्यालय से शिक्यार ,नेरवा बाज़ार, डुंडी माता मंदिर परिसर, नेरवा 2 कालोनी ,सिविल अस्पताल नेरवा परिसर व तहसील कार्यालय परिसर को साफ कर स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की गई। इस मौके छात्रों ने  जागरूकता रैली निकाली नारे लगाकर कहा नेरवा वालो कष्ट करो कूड़ा नष्ट करो
इस दौरान एन ,एस, एस, प्रोग्राम ऑफिसर रमेश भारद्वाज ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में
15अगस्त 2019 तक स्वच्छता अभियान निरन्तर चलता रहेगा। इस मौके एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. योगेश भी उनके साथ थे


महाविद्यालय नेरवा के छात्रों ने 800 देवदार के पौधे रोपे :— एनएस एस समय समय पर पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां स्पाई विज्ञान सफाई अभियान और पौधारोपण भी करता रहता है इसी मौके डिग्री कॉलेज नेरवा के 100 छात्रो ने
महाविद्यालय परिसर के साथ लगती जमीन पर देवदार के 800 पौधे
लगाए है , प्रोग्राम ऑफिसर रमेश भारद्वाज ने कहा आज स्वच्छ आबो हवा एक बड़ी चुनौती है लेकिन इसके लिए पेड़ लगाना ही समस्या का समाधान नहीं अपितु इन पेड़ों को बचाना एक चुनौती है लेकिन सभी को इस मुहिम में भाग लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए क्योंकि समाज व पर्यावरण किसी की निजी संपत्ति नही ।आज ग्लोबल वार्मिग जैसी विकराल समस्याए मुँह बाए खड़ी है जिसका मुख्य कारण तरह तरह का प्रदूषण है जोकि हम इंसानों की ही देन है।इसलिए समय रहते अपनी इस भूल में सुधार कर पर्यावरण को हरा भरा व साफ रखने में अपनी सहभागिता को निभाए ,


फोटो: अगर पर्यावरण रहेगा तो ही जीवन रहेगा।

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …