मशोबरा के एक गांव में आरकेएमवी ने लगाया वृक्षारोपण कैम्प

कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
4 अगस्त 2019
आरकेएमवी के संयुक्त तत्वावधान में मशोबरा के गांव में किया वृक्षारोपण

फोटो: मशोबरा के एक गांव में वृक्षारोपण रोपण कैम्प

शिमला:(ब्यूरो सीएनबी4) जिला शिमला के मशोबरा में गांव धगोजी में आरकेएमवी यूथ रेडक्रॉस, ने सयुक्त रूप से रौटरी क्लब शिमला के साथ मिल कर बृक्षा रोपण किया इस मौके यहाँ ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण को ले कर जागरूक किया एसोसिएट प्रोफेसर सरोज भारद्वाज ने इस मौके वृक्ष लगा कर हरियाली बनाए रखने के लिए प्रेरित किया कहा प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत है जिस नेक कार्य को आगे बढाने के लिए उन्होंने यहाँ ग्रामीणों को सामाजिक भावना से आगे आने के लिए प्रेरित किया
बृक्षा रोपण के इस मौके सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे

फोटो: आरकेएमवी एसोसिएट प्रोफेसर सरोज भारद्वाज वृक्षारोपण करते वखत

फोटो: पौधा रोपण के समय
.

Check Also

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत युवाओं से …