नेरवा के तहसीलदार ऋषव शर्मा कर गए लोगो के दिल मे घर

【डीडी जंसटा की कलम से】

       

■सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल■

●तहसीलदार ऋषव शर्मा  नेरवा कार्यकाल पर विषेष रिपोर्ट

22जुलाई 2019

नेरवा: 26 वर्षीय रिशव शर्मा सतौन गांव तहसील शिलाई, जिला सिरमौर से आते हैं जहाँ के लोग मेहनत कश किसान हैं,इससे पूर्व वो 1 वर्ष हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में अपनी सेवा दे चुके हैं

, ततपश्चात उन्होंने ऐलाईड सर्विसेज को क्रैक किया लेकिन जॉइन नही किया।सोच थी प्रसासनिक अधिकारी बनने की ,आखिर वो दिन भी आया ,वर्ष 2017 में रिशव शर्मा ने बतौर तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी नेरवा से अपने करियर की शुरुआत की। बात की जाए कार्य शैली की तो रिशव ,तेज तर्राज ,निष्पक्ष, न्याय प्रिय,और गरीबों के लिए हितकर रहे हैं।आम जनमानस में संवाद और अपनी बात को मनवाना ने उन्हें महारत है ,इसी कला के बूते रिशव शर्मा ने नेरवा में अवैध निर्माण को उखाड़ फेंकने की मुहिम में कामयाबी हासिल की।अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने 70 फीसदी अवैध निर्माण को ,लो ,नि,वी,वन विभाग, पुलिस विभाग, व स्थानीय जनता के सहयोग से उखाड़ फेंकने में कामयाबी हासिल की।किसान सम्मान योजना निधि के अंतर्गत नेरवा सबसे ज्यादा लाभ व पैसा लेने वाली तहसील नेरवा बनी ।इस योजना का लाभ आम जन तक पहुचे इसके लिए तहसील कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहा ,संकरी सड़को के लिए डी सी शिमला से 26 लाख रुपये की राशि स्वीकृत ताकि सड़क हादसों में हो कटौती।नशे पर नकेल कसने व जागरूकता अभियान चलाने, नेरवा को स्वच्छ रखने के लिए व्यापार मंडल के साथ सहयोग कर नीति वध तरीके से काम ,पंचायत में क्या चल रहा है इन बारे समय2 पर आकलन करना।नेरवा में पढ़ाई के स्तर को दुरुस्त रखने के लिए यहाँ पर अच्छे भविष्य निर्माण करने वाले कोचिंग सेंटर का डवलप किया जाना अति आवश्क ,ताकि यहाँ के पढ़े लिखे युवाओं को घर द्वार सुविधा उपलब्ध हो सके।

।■■■■ नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट■■■■■■■■■ ।

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …