【कमल शर्मा】
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
21जुलाई 2019
चौपाल/कुपवी:चौपाल के दूरदराज क्षेत्र कुपवी के धोताली स्कूल परिसर में छात्राओं की अंडर 19 खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रेक्टर यशवंत दीवान ने की समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भालू पंचायत के प्रधान विपिन चौहान मौजूद रहे
इस प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले में रा. व.मा. पा टिक्कर ने कब्बडी में अपना दबदबा कायम रखा और प्रथम स्थान ले कर अपनी जीत दर्ज कर कब्बडी की ट्राफी जीती वही बॉलीवाल के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौंठ ने अपना परचम लहराया लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान बनाकर ट्रॉफी ले गए, खो खो के मुकाबले में टिक्कर पहले स्थान पर रहा बैडमिंटन के मुकाबले में कुपवी ने पहला स्थान प्राप्त किया इस बार के मुकाबले में लोक गीत लोक नृत्य की ट्रॉफी मालत ले गया,
इस मौके मंच पर जगत राम चौहान सुरेंद्र सिंह समटा, राय सिंह रावत मोहन सिंह चौहान रमेश चौहान सहित सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति इस मौके विशेष रूप से मौजूद रहे
●टिक्कर और गौंठ स्कूल के शारीरिक शिक्षकों को किया सम्मानित
(Cnbnews4)★★★★रा.वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौठ के शारीरिक शिक्षक अनिल चौहान वह जगत को अभिभावको एवं आयोजको ने बधाई दी और खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन दिए जाने के लिए सम्मानित भी किया■■■■■