चौपाल के पास धबास में बोलेरो गिरी एक की मौत धबास सहित समुचे चौपाल में शोक की लहर

(संजीव शर्मा/कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal
सराह/चौपाल 24-5-19
चौपाल के पास धबास कैची में बोलेरो गिरी एक की मौत
सराह/चौपाल: चौपाल मुख्यालय से 13 किमी दूर धबास कैंची में एक बोलेरो कैंपर एचपी/63-7753 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इसमें सवार एक व्यक्ति जिसकी सिविल अस्पताल चौपाल में  मौत हो गई है

( यशवंत शर्मा  हादसे में जिन की मौत हो गई है,)

चौपाल सिविल अस्पताल में घायल को बचाने के लिए यहाँ कार्यरत डॉ, स्मृति ठाकुर ने अपनी टीम के साथ भरसक प्रयास किया

लेकिन मौत हो गई,यह हादसा उस वखत पेश आया जब बोलेरो कैंपर धवास कैंची से उधर सराह की तरफ सेआ रही थी कैची पर मोड़ काटा और 800 फीट नीचे गहरे खड्ड में जा गिरी बलेरो नेरवा की तरफ जा रही थी, मृतक की पहचान यशवंत शर्मा पुत्र पदमाराम शर्मा ग्राम दबास धवास जिनकी आयु 24 वर्ष है के रूप में की गई
,दुर्घटना के मौके लोगों ने गिरते वाहन को देखकर घायल को चौपाल एम्बुलेंस से पहुंचाया जहां यशवंत की मौत हो हो गई घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा का इस बारे में कहना है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है चौपाल के एसडीएम अजीत भारद्वाज ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में बीस हजार की राशि दी है,इस हादसे के बाद से ग्राम पंचायत धबास सहित समूचे चौपाल में शोक की लहर छा गई है, गौरतलब है पदमाराम का यशवंत मात्र एक बेटा था यशवंत ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल धबास से पढ़ाई पूर्ण कर और आगे पढ़ाई की और अपना कामकाज भी सम्भाल रहा था लेकिन इस हादसे में उस ने अपनी जान गवा दी,सीनियर सेकेंडरी स्कूल धबास के स्टाफ ने यशवंत की दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है कहा बहुत होनहार छात्र रहा है, दुर्घटना पर चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगल ,शशि दत्त शर्मा, और रजनीश किमटा सहित सभी लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है और प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है:
फोटो: यशवंत की फाइल फोटो
दुर्धटना ग्रस्त वाहन

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …