हिमाचल की वादियों में मनाली पहुचे बॉलीवुड अभिनेता सनी दियोल

हिमाचल की वादियों में मनाली पहुचे बॉलीवुड अभिनेता सनी दियोल
CNBNews4Himachal
ब्यूरो रिपोर्ट
(21 May 2019)
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल ब्यूरो:बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सनी दियोल सोमवार को लोकसभा चुनावों की थकान मिटाने के लिए मनाली पहुंच गए हैं।
सनी सोमवार देर शाम को मनाली पहुंचे और अपने एक दोस्त के कॉटेज में रूके हैं। हलांकि सनी दियोल का मनाली प्रेम किसी से छिपा नहीं है। सनी दियोल जल्द ही अपने बेटे को फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से लांच करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी मनाली में ही की गई है। सनी दियोल मनाली में पिछले कुछ सालों से लगातार रह रहे हैं।

वह मनाली में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक वह मनाली में जमीन लेने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हलांकि बालीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इस मामले में लक्की रही हैं। उन्होंने मनाली के सिमसा में हाल ही में अपना आशियाना बनाया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सनी दियोल को गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है। अब चुनावी थकान उतारने के लिए सनी दियोल मनाली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सनी अगामी कुछ दिन मनाली में रहेंगे और चुनावों की थकान को उतारेंगे।

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …