चौपाल के पबाहन स्कूल में अध्यापको के चल रहे खाली पदों से भारी परेशानी

नेरवा/डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल15मई19 
चौपाल के पबाहन स्कूल में अध्यपको के खाली पद परेशानी                          नेरवा:(चौपाल) चौपाल उपमंडल के अंतर्गत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पबाण में शिक्षा ग्रहण कर रहे 107 छात्रों के भविष्य पर स्कूल में विभिन्न विषयों के अध्यापक न होने के चलते तलवार लटक गई है ! इस समय स्कूल में मात्र हिंदी,अर्थशास्त्र एवं शारीरिक शिक्षा के ही अध्यापक तैनात हैं ! स्कूल में तेरह पद टीचिंग स्टाफ व दो पद नॉन टीचिंग स्टाफ के लम्बे समय से खाली पड़े हुए हैं ! स्कूल में टीजीटी आर्ट्स के दो पद पांच वर्ष से,नॉन मेडिकल के दो चार साल से,मेडिकल विषय के दो पद दो साल से एवं पीटीआई,प्रवक्ता अंग्रेजी,प्रवक्ता राजनितिक विज्ञान,प्रवक्ता वाणिजय,प्रवक्ता इतिहास का एक एक पद एक साल से रिक्त पड़ा हुआ है ! इसके आलावा स्कूल के प्रधानाचार्य भी 31 मई को सेवा निवृत हो रहे हैं ! इसी प्रकार नॉन टीचिंग स्टाफ में लिपिक एवं अधीक्षक के पद भी खाली पड़े हैं,जिस वजह से स्कूल के प्रशासनिक कार्य बाधित हो रहे हैं ! स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों के चलते छात्र इस स्कूल से पलायन को मज़बूर हो चुके हैं ! इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस स्कूल में पिछले सत्र में जहां छात्रों की संख्या 145 थी वहीँ वर्तमान सत्र में यह संख्या घट कर मात्र 107 रह गई है ! स्कूल में शिक्षकों और प्रवक्ताओं के अधिकतर पद रिक्त होने से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे इन 107 छात्रों के भविष्य पर भी सवालिया निशान लग गया है ! स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष केसर सिंह ने कहा कि वह इस विषय को स्थानीय विधायक और निदेशक उच्च शिक्षा के समक्ष कई बार उठा चुके हैं,परन्तु आज तक आश्वासनों के इलावा उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ है ! अगर यही हाल रहा तो वह स्कूल में पढ़ रहे अपने दो बच्चों को भी स्कूल से निकाल देंगे व एसएमसी अध्यक्ष पद भी छोड़ देंगे ! ग्राम पंचायत पबाण की प्रधान गीता देवी ने कहा कि इस मामले को वह इस मसले को विभागीय व राजनितिक स्तर पर उठा चुकी है,परन्तु समस्या ज्यूँ की त्यौ बनी हुई है जिस कारण स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्रो का भविष्य अंधकारमय बन गया है

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …