(दक्ष जोशी)बौर
Cnbnews4himachal.com 13 मई19
मनाने गई संस्था को बौहर वासियों का दो टुक जवाब18मई तक नही हुआ निर्णय नही डालेंगे वोट
बौहर/गम्मा/चौपाल:पंचायत के लोगों द्वारा लोकसभा चुनावोँ के बहिष्कार की घोषणा के बाद मतदाताओं को मनाने के लिए हिमाचल जनकल्याण संस्थान के सदस्यों ने पैदल रास्ता नापते हुए बौर पंहुच कर लोगों को मतदान के लिए मनाने को पंचायत के विभिन्न गाँव के लोगों के साथ बैठके की ! बैठकों के दौरान लोगों ने इस मामले में गेंद स्थानीय विधायक के पाले में डालते हुए दो टूक कहा कि विधायक द्वारा जब तक गुम्मा-बौर सड़क के रुके हुए कार्य को शुरू करवाने का ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता वह किसी भी कीमत पर मतदान नहीं करेंगे ! लोगों का कहना है कि 2012 में विधायक जब पहली बार बौर में वोट मांगने आये थे,उस समय उन्हों ने वादा किया था कि वह अगली बार गाड़ी लेकर बौर पंहुचेंगे ! परन्तु विधायक सात सालों में भी अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं एवं लोगों को झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं ! बता दें कि बौर सड़क का निर्माण कार्य पंचायत के ही दो गुटों के आपसी विवाद के चलते रुका हुआ है ! पंचायतवासिओं का कहना है कि विधायक चाहें तो दोनों पक्षों को आमने सामने बैठा कर इस विवाद को समाप्त कर सकते हैं,परन्तु वह इसमें कोई भी रूचि नहीं ले रहे हैं ! यदि विधायक 18 मई तक विवाद को नहीं सुलझा पाए तो वह चुनाव के बहिष्कार के अपने निर्णय को हरगिज भी नहीं बदलेंगे !
फोटो:बौहर सड़क को ले कर बैठक के मौके की रिपोर्ट
CNB News4 Himachal Online News Portal