आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न


 

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के बचत भवन सभागार में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भीड़ प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन उपमंडलाधिकारी शिमला (ग्रामीण) मंजीत शर्मा ने किया। मंजीत शर्मा ने 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सभी प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया। सभी चार ग्रुप ने समर फेस्टिवल, विंटर कार्निवाल, डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन एवं मास कसुअलिटी मैनेजमेंट इवेंट इन हॉस्पिटल पर अपनी अपनी प्रेजेंटेशन दी।

विषय विशेषज्ञ कर्नल वीएन सुपनेकर ने भीड़ प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न पहलुओं पर अपनी विस्तृत बात रखी।कार्यशाला में राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, आर्मी, एसडीआरएफ, पुलिस, गैर सरकारी संगठन, सूचना एवं जनसम्पर्क, अग्निशमन, गृह रक्षक, सिविल डिफेन्स, जल शक्ति, मंदिर प्रबंधन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Check Also

चौपाल ब्लॉक की 48 पंचायतों को आपदा प्रबंधन उपकरण किए वितरित