डीसी-एसपी ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायज़ा
Cnbnews4himach
शिमला 22 जनवरी -उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप व पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने आज यहाँ ऐतिहासिक रिज मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का
जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को 11 बजे आरंभ होगा और इसमें लोगों को भव्य परेड, विभिन्न विभागों की ज्ञानवर्धक झांकियाँ और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि समारोह का बेहतर तरीक़े से सफल आयोजन हो सके। उन्होंने आयोजन स्थल पर बारीकी से हर एक चीज़ को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान उपायुक्त ने परेड में शामिल जवानों से भी बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ज्योति राणा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, डीएसपी अमित ठाकुर, डीएसपी विक्रम चौहान, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

CNB News4 Himachal Online News Portal
