(कमल शर्मा)
cnbnews4Himachal 28अप्रैल19
चौपाल में भाजपा की चुनावी सभा कांग्रेस को घेरा
चौपाल: चौपाल बाजार के एक प्राइवेट मीटिंग हॉल में भाजपा ने एक चुनावी सभा की इस सभा मे शिमला लोकसभा सीट के उम्मीदवार सुरेश कश्यप विधायक वलवीर वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की, इस मौके विधायक बलवीर वर्मा ने कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल राज किया है लेकिन देश मे विकास के नाम पर कुछ भी नही किया है जिस कारण देश और प्रदेश किसी भी क्षेत्र में सही प्रकार से विकसित नही हो पाया है नेहरू परिवार को ले कर बलवीर वर्मा ने कांग्रेस की खूब आलोचना की और भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप की खूब तारीफ की कहा विधानसभा में एक बैंच पर बैठते है, युवा उम्मीदवार है और फौजी है जो आज भी एवरेस्ट चढ़ सकते है बलवीर वर्मा ने कर्नल धनीराम शांडिल पर ब्यक्तिगत प्रहार करते हुए कहा कि एक वो फौजी है जिन की आयु 80 वर्ष है जिन को विधानसभा की सीढ़ियों में पकड़ कर लेजाना पड़ता है इस लिए वोट युवा उम्मीदवार सुरेश कश्यप को देने की अपील की, बलवीर वर्मा ने कहा कि लोग मोदी के नाम पर वोट देने का मन बना चुके है।
इस मौके शिमला लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, और प्रदेश में भाजपा चारो सीटे जीत रही है अपील की चौपाल में सब से ज्यादा लीड दे कर मतों की ताकत से कांग्रेस की दमनकारी नीतियों का जवाब दिया जा सके उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जन जन में जा कर सभी 145 पोलिंग बूथ पर लीड दे कर भाजपा का ध्वज फेराए। इस मौके चुनावी सभा मे मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा,दिला राम शर्मा महा मंत्री प्रताप शर्मा प्रवक्ता शशि चौहान, प्रभारी सुरेश शर्मा, देव दत्त शर्मा रमला रानटा, रेखा मनसाईक, उषा गाजटा, लायक राम शर्मा, प्रेम लता बेस्टा ,ममता बरागटा, धर्मेन्द्र ठाकुर सीता राम ठाकुर, प्रेम शर्मा , दौलत राम
नन्टा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो: लोकसभा सीट के उम्मीदवार सुरेश कश्यप और विधायक बलवीर वर्मा मंच पर