कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला ईकाई की नवगठित कार्यकारिणी घोषित
कमलशर्मा/सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
13-11-2024
शिमला/कुपवी:- कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला ईकाई छात्र संघ द्वारा वर्ष 2024-25 की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें निर्विरोध संघ के पदाधिकारी के रूप में अरविंद रावत (चेयरमैन), दुशाला संस्टा (मुख्य समन्वयक), शिवानी रावत (मुख्य सलाहकार), बंटी ठाकुर (प्रधान), मयूर दीप्टा (सचिव), शौर्य तेग़वान (उपाध्यक्ष), दीक्षा पंवार (सह- सचिव), मयूर (कोषाध्यक्ष), रोहित पवान (मीडिया प्रभारी), मोनिका रावत व प्रेरणा ठाकुर (कार्यक्रम प्रमुख) बनाएं गए। इस बैठक में संघ के वरिष्ठ सदस्यों में नरेश दास्टा, दिनेश समटा, संतोष दरसाईक, सन्नी रावत, त्रिलोक चाकर, रवि ठाकुर, कमल संस्टा, साहिल तेगवान, उदय चौहान, कुलदीप राणा, मनीष रावत, प्रेम शर्मा, तुषार पंवार व अन्य संघ के सदस्यों ने भाग लिया। नरेश दस्टा ने नवगठित कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा हमारी ये आपसी एकता, अनुशासन और स्नेह सदैव ऐसा ही बना रहे नरेश दस्टा ने कहा वे सम्पूर्ण क्षेत्र को भी गौरवान्वित करे ऐसी कामना करता हूं।
CNB News4 Himachal Online News Portal


