ओले से नुकसान किसान बागवान बेहतर फसल के सपने संजोए थे

(डीडी जंसटा)
नेरवा:(cnbnew4Himachal) 21अप्रैल चौपाल उपमंडल नेरवा में ओलावृष्टि से सेब बागवानी को बहुत ज्यादा नुकसान।गौरतलब है कि सेब बागवान इस वर्ष गत वर्ष से बेहतर फसल की कामना के सपने संजोए हुए थे लेकिन दो बार की ओलावृष्टी ने बागवानो की जगी उम्मीद पर पानी फेर दिया है। आर्थिक मंदी से झुज रहे किसानों का तो यह कहना है कि भगवान को भी किसानों की लाचारी पर तरस नही आता । बात की जाए बाज़ारों की चारो और मंदी का आलम है।किसी भी

अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में रुपये की अहम भूमिका रहती।गुप्त सूत्रों की माने तो नुकसान ओलावृष्टी से करोड़ों रुपये का हुआ है।

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …