चौपाल में ओला बारी फल फ्रूट और फलों को पहुचा नुकसान


(कमलशर्मा) Cnbnews4Himachal 21अप्रैल 19
चौपाल में ओले पड़े सेब आड़ू प्लम की फसल को नुकसान
चौपाल: चौपाल क्षेत्र में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है वर्षा तूफान और ओलावृष्टि काफी देर हुई चौपाल में क्लारा लाल पानी, थाचली, दोची, ठेकरा,चांजु,
बाववी, जरैत, सद्रहाड़ा, जयगढ़, ठारू, आदि स्थान पर काफी ओले आए और जिस से सेब आड़ू, खूबानी, प्लम मटर, गेंहू जौ, लहसुन, आदि की फसल को काफी नुकसान पहुचा है इस बार की दूसरी बार की ओलबरिष्ट से फिर एक बार और नुकसान हुआ है , वर्षा और तूफान के साथ ओलाबृष्टि से चौपाल के ऊपरी क्षेत्र में फिर एक बार मौसम ठंडा हो गया है,
फोटो; चौपाल में ओले पड़े फसलों और फल फ्रूट को काफी नुकसान

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …