चौपाल में ब्लड डोनेशन कैम्प :100 यूनिट हुआ रक्तदान
कमल शर्मा
चौपाल:चौपाल में संत निरंकारी मिशन चेरिटेबल फाउंडेश के तत्वावधान में चौपाल तहसील ग्राउंड मे एक दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
एसडीएम चौपाल एच् सी वर्मा ने इस मौके बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विधिवत तरीके से कैम्प का शुभारंभ किया शिविर सुबह 10 बजे से चार बजे तक चला “आईजीएमसी” के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने यहाँ शिमला से 100 किमी दूर लगे ब्लड डोनेशन कैम्प को सफल बनाया , इस मौके 100 यूनिट रक्त दान हुआ यह शिविर संत निरंकारी मिशन चेरिटेबल फाउंडेशन की चंबी ब्रांच द्वारा आयोजित किया गया था फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन, विशेषज्ञ डॉक्टर्स स्थानीय जनता सहित सभी विभागों का धन्यवाद किया।
CNB News4 Himachal Online News Portal

