जिला परिषद कर्मचारियों ने मांग को ले कर सौपा ज्ञापन
June 29, 2023233 Views
चौपाल(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल):-जिला परिषद कर्मचारी /अधिकारी संगठन चौपाल के सभी कर्मचारियों द्वारा सरकार को खण्ड विकास अधिकारी चौपाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया कि यदि अब भी जिला परिषद कर्मचारियों की मांग को नहीं माना गया तो आने वाले 15 दिनो के बाद कभी भी बडा आंदोलन हो सकता है। जिला परिषद कर्मचारियों का कहना है कि पिछली सरकार मे भी संगठन द्वारा मांग की गई थी कि सभी को विभाग मे विलय किया जाए व समय रहते छटे वेतन के लाभ दिया जाए। परन्तु अभी तक सरकार व विभाग द्वारा न तो जिला परिषद कर्मचारियों को छटे वेतन के लाभ दिए गए व न ही विभाग मे विलय को ले कर निर्णय लिया गया । जिला परिषद कर्मचारियों मे पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक,,कनिष्ठ अभियंता, एवम् सहायक अभियन्ता को मिलाकर करीब 4700 अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है जो सरकार व विभाग की नितियों से खासे नाराज है। जिला परिषद कर्मचारी संगठन चौपाल के अध्यक्ष नरेन्दर पान्टा का कहना है कि हमारे जिला परिषद के कर्मचारी लगभग 24 वर्षों से ग्रामीण विकास एवम् पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त अन्य 17 विभागों के कार्य भी करने पड रहे है। बावजूद इसके भी जिला परिषद कर्मचारियों को विभाग मे विलय नहीं किया जा रहा है। जिस कारण सभी कर्मचारियों को समय समय पर अपने अधिकारों के लिए विभाग से व सरकार से अलग से आग्रह करना पडता है।अतः राज्य संगठन की तर्ज पर विकास खण्ड चौपाल के जिला परिषद कर्मचारी संगठन ने भी ज्ञापन सौंप कर सरकार व विभाग को चेतावनी दी है। काबिले गौर है ये सभी बीते दिनों एक दिन के सामूहिक अवकाश पर भी रहे: