सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का छठा इकाई सम्मेलन झाकड़ी में हुआ

सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का छठा इकाई सम्मेलन झाकड़ी में हुआ
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
(11 जून 2022)
शिमला:-सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी (संबंधित

सीटू) का छठा इकाई सम्मेलन झाकड़ी में हुआ। सम्मेलन में 307 मजदूरों ने भाग लिया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 45 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें सूरम लाल वास्टू को सलाहाकार, गुरदास को अध्यक्ष, कामराज को महासचिव, पवन को कोषाध्यक्ष, जतिन नेगी, राकेश ठाकुर, राज कुमार, दीपक, कमला व राजकुमार को उपाध्यक्ष, पवन बिष्ट, विद्या प्रवीण हर दयाल, कौल राम को सचिव, राजेन्द्र, अमीर नेगी, निशा, तिलक राज, दीपक, रेखा, चूड़ा राम, कुलदीप, कली, बलदेव शर्मा, पार्वती, पवन कुमार, सुरेश, ददन यादव, हेमराज, कृष्ण, जगदीश, शिशुपाल, देवेन्द्र कुमार, कुलदीप, जगदीश, विनोद, प्यारे लाल, दौलत राम, पपु ठाकुर, दिलमुखी, शिवलाल, बसंती, आशा को सदस्य चुना गया।
सम्मेलन का उद्धघाटन करते हुए सीटू राज्य अध्यक्ष विजेन्द्र मेहरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब-जब भी ट्रेड यूनियन आंदोलन की बात आएगी तो नाथपा झाकड़ी परियोजना का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। परियोजना के निर्माण के समय यहां छः महीने लम्बा आंदोलन चला जिस में देवदत्त की शहादत्त हुई थी। उन्होंने कहा कि देश  में केंद्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियाँ लागू की जा रही हैं। सरकार द्वारा मजदूरों के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। यह मजदूरों के ऊपर सबसे तीखा हमला है।सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा ने भी अपने विचार रखे  केन्द्र में भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर बोले केंद्र सरकार पर बरसे पूर्व जिला परिषद सदस्य व एआईएलयू उपाध्यक्ष दलीप सिंह कायथ ने मजदूरों के छठे सम्मेलन पर मजदूरों को शुभकामनाएं दीं। सम्मेलन में सीटू ज़िला किन्नौर अध्यक्ष मदन नेगी, उपाध्यक्ष श्याम सोनी, शिमला ज़िला कोषाध्यक्ष व होटल यूनियन महासचिव बालक राम, उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर, सचिव अमित कुमार, एसजेवीएन 412 मेगावाट यूनियन महासचिव नीलदत व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्करज़ यूनियन उपाध्यक्ष विक्रम शर्मा मौजूद रहे।

 

Check Also

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत युवाओं से …