शास्त्री मंगलेट और वर्मा ने सुनी श्रीमद भागवत कथा एक साथ
कमल शर्मा
चौपाल:- नेरवा में हो रहे श्रीमद भागवत कथा को सुनने के लिए हजारों लोग हर रोज नेरवा में पहुच कर कथा सुन रहे है।

चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट,पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधा रमण शास्त्री तीनो ने एक साथ पंडाल में श्रीमद् भागवत कथा सुनी।शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया।नेरवा में हर दिन कई हजार लोग उपस्थित रहकर श्रीमद् भागवत सुन रहे है “प्रसाद” स्वरूप भोजन ग्रहण कर रहे है।हालांकि भीड़ हर दिन बहुत है, ब्यवस्था की हर जगह प्रशंसा हो रही है। चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सुनने की जिज्ञासा रखने वाले नेरवा दूर दूर से प्रवचन सुनने के लिए आ रहे है यहाँ पर माहौल भक्ति में हो गया है।
CNB News4 Himachal Online News Portal



