Breaking News

चूड़धार यात्रा शुरू दर्शन के लिए मन्दिर के कपाट खोल दिए गए है:एसडीएम चेत सिंह

———

कमल शर्मा:चौपाल
चूड़धार यात्रा शुरू यात्रा दर्शन के लिए 14 से कपट खुले

चौपाल: धार्मिक स्थल चूड़धार की यात्रा के लिए 14 अप्रैल बैसाखी के दिन से चूड़धार मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के  दर्शन के लिए खोल दिए गए है। अध्यक्ष चूड़धार मंदिर प्रबंधन कमेटी चेत सिंह एसडीएम चौपाल ने आदेश जारी कर ये बात कही है उन्होंने कहा मन्दिर में पूजा पाठ का कार्य 14 अप्रैल बैसाखी के दिन से विधिवत शुरू हो गया है तथा दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर खुला रहेगा। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने सभी चूड़धार यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है चूड़धार यात्रा को सावधानी पूर्वक करे क्यों कि चूड़धार जाने वाले रास्ते मे अभी काफी बर्फ है। बर्फ के कारण रास्ता पर ध्यानपूर्वक यात्रा करे।

Check Also

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड : विक्रमादित्य सिंह

रोटरी क्लब शिमला ने नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से सुन्नी में मेगा मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य …