कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल में पूर्व सैनिक संध ने मांगो को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

चौपाल:पूर्व सैनिक संघ ने अपनी वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर एसडीएम चौपाल चेत सिंह को एक ज्ञापन सौपा मांग एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा, चौपाल कुपवी नेरवा पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रतन सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में यह प्रतिनिधि मंडल चौपाल मुख्यालय पर ज्ञापन देने के लिए पहुचा इस मौके इनके साथ पूर्व सैनिक जगमोहन मधाईक,सहित सुरेश चौहान,जोगीराम बरसानटा, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य सभी पूर्व सैनिक मौजूद रहे संघ के प्रधान रतन सिंह सिसोदिया ने कहां ओआरओपीटू में कई तरह की विसंगतियां है उनको जल्द से जल्द दूर किया जाए इसके अतिरिक्त इस ज्ञापन में इसी से सम्बन्धित सभी अन्य……… समस्याओं को उजागर किया गया है संघ ने जल्द से जल्द मांगो को पूरा करने का आग्रह किया है।




CNB News4 Himachal Online News Portal