मुख्यमंत्री ने छात्रा आस्था शर्मा को किया सम्मानित

शिमला:(ब्यूरो):-राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में विजेता रही आस्था शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। मुख्यमंत्री ने आस्था शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा के दम पर हिमाचल का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आस्था शर्मा की इस उपलब्धि से समस्त समाज और विशेष तौर पर युवा प्रेरित होंगे।उन्होंने इस अवसर पर आस्था शर्मा को सम्मानित भी किया।राजकीय महाविद्यालय संजौली की छात्रा आस्था शर्मा शिमला जिला के कोटगढ़ क्षेत्र के लोश्टा गांव से संबंध रखती हैं।

CNB News4 Himachal Online News Portal