शिमला:(ब्यूरो) मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्माणाधीन कुरपण खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का निरक्षण किया।उन्होंने बताया कि परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसका निर्माण कार्य दिसंबर 2024 से पहले पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मतियाना, कुमारसैन तथा आसपास के क्षेत्रों की 53 पंचायतें योजना से लाभान्वित होंगी। मुख्य अभियंता साउथ जोन अंजू शर्मा ने परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।