कमलशर्मा
दुखद: चौपाल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार नही रहे शोक की लहर
शिमला/चौपाल:-4मार्च:चौपाल नगरपंचायत के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान में नगर पार्षद विनोद कुमार नही रहे जो की काफी समय से बीमार चल रहे थे उनका छोटी आयु में निधन हो गया है चौपाल वासी विनोद कुमार के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है ।विनोद कुमार सभाव से शालीन हसमुख रहने वाले और सभी को हाथ जोड़ कर हंमुख सभाव से हमेशा आदर करते थे विनोद कुमार एक अच्छे बिजनेस मैन हार्डवेयर ट्रासपोर्टर ट्रक ऑपरेटर प्राइवेट फाइनेंसर अनेको तरह के व्यापार के कुशल विशेषज्ञ थे मीठी जबान और शराफत उनमे कूट कूट कर भरी थी पत्नी बच्चों और परिवार को इतनी छोटी उम्र में छोड़ कर जाने से परिवार और उनके चाहने वालो पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। विनोद कुमार बहुत ही मददगार किस्म के इंसान थे। मदद के समय किसी को निराश नही करते थे इसी के साथ समाज सेवी भी थे जिस कारण एक बार नगर के चेयरमैन और फिर अब नगर पार्षद थे। अब ये चेहरा लोगों के लिए हमेशा के लिए खो गया है मेहनत के बल पर इतनी छोटी उम्र में तरक़्क़ी के शिखर पर पहुच जाना युवा पीढ़ी के लिए चौपाल में अपनी यादे छोड़ गए है।