कमल शर्मा : cnbnews4himachal
10 सितंबर 2022
चौपाल से 4 शिमला शहरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी टिकट के लिए इन 7चेहरों के नाम है पैनल में
शिमला:(ब्यूरो) हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए बहुतों ने अप्लाई किया है सूत्रों के अनुसार 7 लोगों के नाम पैनल में है जिन में 1.महेश्वर सिंह चौहान 2.यशवंत छाजटा 3. हरीश जनारथा 4.नरेश चौहान 5.धर्मपाल ठाकुर 6.जेनेब चंदेल 7.जितेंद्र चौधरी शामिल है। टिकट किस को मिलेगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगा इन सभी पर प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का आशीर्वाद है किसी की भी ताकत कम नही आंकी जा सकती। चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन सुखविंद्र सिंह सुखू के करीबी व खासमखास नरेश चौहान टिकट को ले कर काफी आश्वस्त लग रहे है वही वही यशवंत छाजटा और हरीश जनारटा भी हलीलाज के वफ़ादारो में पहली पंक्ति के नेता है अन्य 4 जो और नाम पैनल में है वो भी बहुत प्रभावशाली नेता है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस इस बार तेरा न मेरा को छोड़ कर जीतने वाले प्रत्याशी पर दांव खेलेगी कांग्रेस किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में अभी तक नही दिख रही है । सुखविंद्र सिंह सुखु मुकेश अग्निहोत्री रानी प्रतिभा सिंह सीजनड नेता है हिमाचल में कांग्रेस की सरकार लाना चाहते है उधर राजनीति के माहिरों का मानना है अगर प्रयोग के तौर पर टिकट न देने की पैरवी पर रोक लगाने में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सभी विधानसभा क्षेत्रों में कामयाब रहता है तो कांग्रेस की जीत का मार्ग हिमाचल की राजनीति में काफी नजदीक से गुजर सकता है राजनीति की समझ रखने वालों का ये भी मानना है कांग्रेस के हाई प्रोफाइल प्रभारियों को टिकट आवंटन से दूर रख कर कांग्रेस सिर्फ उनको समन्वय बिठाने की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश में देती है तो कांगेस के लिए हिमाचल में सरकार बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा ऐसा जानकारों का मानना है उधर अब टिकट की दौड़ में लंबी कतारों में किसका भाग्य चमकता है यह भविष्य के गर्भ में कैद है
उधर चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भी 4 नाम पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट सहित पैनल में है मंगलेट तत्कालीन मुख्यमंत्री हिमाचल के मसीहा राजा वीरभद्र सिंह के शासनकाल में कई बार विधायक और मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके है सोशल मीडिया पर मंगलेट चौपाल की राजनीति में हैवीवेट नेता के रूप में वायरल है ।