चौपाल से ही चुनाव लड़ूंगा विरोधी फैला रहे अफवाह :बलवीर वर्मा


कमल शर्मा
चौपाल:27 जुलाई:- चुनावी वर्ष होने से हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है चौपाल के विधायक  बलवीर वर्मा ने चौपाल में एक भेंट वार्ता के दौरान कहा वे चौपाल से कही जाने वाले नही है विपक्ष के विरोधी चुनाव को ले कर जो कुछ फैला रहे है उनके षड्यंत्र कांग्रेस में चल सकते है, लेकिन विश्व की सब से बड़ी पार्टी भाजपा मे इनकी नही चल सकती बलवीर वर्मा ने सभी अटकलों पर विराम लगा कर कहा । जो चुनाव लड़ने की बहुत तेजी में है उनसे मुकाबला चौपाल में ही करेगे और पता चल जाएगा जनता किस के साथ है। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने लोगो से आग्रह किया कि वे इन  अफवाहों से सजग रहें विरोधी कई तरह की बाते करेगे कहा विधानसभा का 2022 का चुनाव चौपाल से लड़ूंगा उन्होंने कहा कि चौपाल में राजनीतिक उथलपुथल तब मानी जाती अगर चुने हुए प्रति निधि चौपाल में मुझे छोड़ कर कांग्रेस में जाते चौपाल जिला परिषद बीडीसी पंचायत प्रतिनिधि वार्ड मेम्बर सब मेरे साथ है विपक्ष के मित्र लोगो को साफ संदेश दिया वे कही जाने वाले नही है चौपाल के लोगो ने मुझे तब चुना है जब वे कुछ भी नही थे बलवीर वर्मा ने राजनीति विरोधियों को संदेश दे कर कहा उनको विधायक बनने के लिए  नेक नीति, नियत, त्याग और सेवा भाव  की आवश्यकता है जो अभी उन में नही है जिस दिन ये चारों भाव इनमें आ जाएगे उस दिन विधायक बनने से कोई नही रोक सकता लेकिन चौपाल की जनता समझदार है वो जानती है चौपाल किस के हाथों में सुरक्षित है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि वे चौपाल में स्वछ राजनीति करेगे कानून के पक्षधर है। उन्होंने कहा चौपाल विधानसभा क्षेत्र की सभी 77  पंचायतों को सड़कों से जोड़ा गया है हर ब्यक्ति के घर द्वार पर सड़क पहुचे, इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़े है आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा 66 केवी विद्युत टॉवर लाइन को पूरा किया जा रहा है चौपाल की टावर लाइन का जल्दी लोकार्पण करेगे और उसी दिन नेरवा 66 केवी टावर लाइन का फाउंडेशन स्टोन रखेगे नगर पंचायत नेरवा को 25 करोड़ 60 लाख की सीवरेज योजना स्वीकृत करा कर एक करोड़ का बजट भी डलवा दिया है कहा राजनीतिक मित्र फिर भी ये कहते है विकास नही हो रहा उन्होंने  कहा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए चौपाल नेरवा कुपवी में डॉक्टर के पद भरे गए है।उन्होंने चौपाल की दुर्दशा करने के लिए कांग्रेस के स्वयंभू नेता को दोषी ठहराया है


Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़:सुजानपुर हॉट सीट पर राजेन्द्र राणा और रंजीत सिंह राणा आमने सामने कांग्रेस ने किए 3 टिकट फाईनल

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल   कमलशर्मा/शिमला हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस …