संवेदना सन्देश:-

इनके प्रीति संवेदना व्यक्त करती हूं :नीमा जस्टा
चौपाल बाजार में चंदेल बंधुओं की बहु मंजिला इमारत ढह जाने का बहुत ही दुखद समाचार है। इस इमारत के ढह जाने से चंदेल बंधु तथा इस इमारत में अपना कारोबार चलाने वाले सभी कारोबारियों को जो क्षति पहुंची है उसका मुझे बेहद अफ़सोस है और मैं इन सबके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
ईश्वर का शुक्र है कि किसी भी प्रकार का जानी नुकसान इसमें नहीं हुआ।
{जिलापरिषद सदस्य नीमा जस्टा} चौपाल जिला शिमला
CNB News4 Himachal Online News Portal