चौपाल के विधायक दृष्टिबाधित पवन ठाकुर के गाने पर रो पड़े

विधायक बलवीर वर्मा की आँखे हुई नम
समाजसेवी राजेन्द्र चौहान को याद कर गाया पंकज ठाकुर ने गाना

(कमल शर्मा)

स्मृति गीत गाकर विधायक की  आंखे हुई नम

सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल:-चौपाल के देहा बलसन के रहने वाले दृष्टिबाधित पंकज ठाकुर ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवी राजेन्द्र चौहान की याद में एक पहाड़ी संगीत गया है। जो  लोगो की आंखे नम कर गया. इस संगीत का विमोचन शिमला के एक निजी होटल ध्रुव में चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने किया। विमोचन करते समय इनकी आंखों से अश्रु धारा बहने लगी । विधायक बलवीर वर्मा ने बताया कि समाज सेवी स्वर्गीय राजेन्द्र चौहान बहुत ही साधारण और साफ दिल व्यक्तित्व के मनुष्य थे। उन्होंने हमेशा समाज की सेवा में अपना जीवन बिताया है।
चौपाल का हर बच्चा बुजुर्ग इनसे बहुत प्यार स्नेह रखता था। इन्होंने हमेशा गरीबो के हित के लिए कार्य किया है। विधायक ने बताया कि राजेन्द्र चौहान हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा थे। विधायक बलबीर वर्मा ने संगीतकार पंकज ठाकुर का इस संगीत को बनाने,  गाने ओर इनके जीवन को गीत में पिरो कर समस्त जन तक पहुचने पर धन्यवाद भी किया।
संगीत के बिमोचल के दौरान नगर निगम शिमला के पूर्व मेयर शैलेन्द्र चौहान  विधायक बलबीर सिंह की पत्नी मीना चौहान ओर संगीतकार की पत्नी मेघना ठाकुर और चौपाल विधानसभा क्षेत्र के  लोग  भी मौजूद रहे।

 

Check Also

गुड गवर्नेंस के तहत चौपाल में प्रशासन गांव की ओर एसडीएम ने सुनी शिकायतें

(कमल शर्मा:चौपाल) सीएनबीन्यूज़4हिमाचल(ब्यूरो):अच्छा काम अच्छा शासन अच्छा प्रशासन गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत प्रशासन गांव …