चौपाल के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट ने किया जनसंपर्क शुरू”
कमल शर्मा
19जून 2022
———————
चौपाल(शिमला):-कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है।
परगना चेहता के लोहानधार मंझोली गांव के लोगो से मिले और चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कफलाह, ग्राम पंचायत मझोली, ग्राम पंचायत नोहरा बोहरा, ग्राम पंचायत भालू और कुपवी की जनता से जनसंपर्क अभियान के दौरान अपने दिल की बात कही।
जनता को आश्वस्त करवाया की वो चौपाल विधानसभा क्षेत्र से 2022 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड़यंत्र के चलते हाशिए पर धकेलने की राजनीतिक विरोधी दिनरात पूरी मेहनत कर रहे है कहा जिस से वे (मुझे) मंगलेट को कमजोर नही कर सकते वे, ऐसा करके चौपाल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को नुकसान पहुचा चुके है। कहा
लोकसभा चुनाव में मंडी क्षेत्र और विधानसभा चुनाव में चौपाल के साथ लगते उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर चुके है अब क्षेत्र में है ,अपनी अगली लड़ाई लड़ने के लिए लोगों के बीच निकल चुके हैं
काबिले गौर है अपनी आगे की राजनीति को लेकर जो कुछ भी बोला उस से ये बात स्पष्ट हो गई है कि डॉ. सुभाष चंद मंगलेट चौपाल की राजनीति से अलग नही हुए है, और स्पष्ट है चौपाल की राजनीति में मंगलेट के मुखर होने से कांग्रेस की आपसी गुटबाजी चरमसीमा पर है उन्होंने कहा जनता के बीच हु अपनी बात घर घर जा कर सब को समझा रहा हु। कहा चौपाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना पहली प्राथमिकता है। डॉ सुभाष मंगलेट ये कहते है कि वो कांग्रेस के 2 बार के विधायक रहे है 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चौपाल में बीजेपी को टक्कर दे चुके है, मंगलेट ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा वो चुनाव के लिए तैयार है जनता में जा रहे है ऐसे में कांग्रेस के भीतर चौपाल में अब कांग्रेस के 2 उम्मीदवारो के जनता में जाने से महासंग्राम शुरू हो गया है मंगलेट ने जिस तरह से स्पष्ट किया है कि जनता उनकी ताकत है इस तरह कांग्रेस के 2 नेताओं का चुनाव लड़ने का ऐलान करने से चौपाल की राजनीति तो गर्म हो गई है लेकिन मंगलेट के सक्रिय होने से भाजपा भी अब अंदर खाते चौपाल में नए समीकरण बना रही है-