
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(21अप्रैल2022):- बीडीओ चौपाल तन्मय कंवर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021–22 में विकास खंड चौपाल में 14.60 करोड़ का व्यय हुआ है जो कि आज तक का इस खंड में सबसे अधिक है, इसके अतिरिक्त 4 करोड़ लगभग सामग्री बुक की गई है, वो भी पिछले वित्त वर्ष में 98 लाख थी। इस राशि क भुगतान हो जाए तो चौपाल जिले में दूसरे पायदान पर आता है खर्चे में। ग्राम पंचायत खद्दर इस राशि के भुगतान होने पर खद्दर का व्यय लगभग 1 करोड़ हो जायेगा । कई पंचायतों में उच्च स्तर के पक्के रास्ते बनाए जा रहे हैं जिसे खंड स्तर पर पक्का पथ प्रगति योजना का नाम दिया गया है। जारी वित्त वर्ष में बाकी खंड स्तर की 4 योजनाओं से भी सड़कों, वर्षा जल संचयन, पौधारोपण व स्वयं सहायता समूहों से संबंधित कार्यों को मनरेगा के तहत अच्छी गुणवत्ता युक्त कार्यों पर विकास खंड कार्यालय का ध्यान रहेगा । इसके अतिरिक्त मनरेगा convergence पर भी ध्यान रहेगा जिसके तहत इन कार्यों को 15वे वित्त , प्लानिंग head व स्वच्छ भारत अभियान के साथ किया जायेगा जिनमे सराहां झिकनीपुल में कूड़ा प्रबंधन पर भी काम शीघ्र शुरू किए जाएंगे। इसी कड़ी में चांजू लालपानी बमटा व झिकनिपुल में 15वे वित्त की शेल्फ मनरेगा के साथ convergence को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। कुछ पंचायतों में bitumen सड़कों के प्रस्ताव भी शेल्फ में डाले गए हैं। इसके अतिरिक्त पंचवटी पार्क व वर्षा शालिकाएं भी मनरेगा के अंतर्गत निर्मित की जाएंगी।

CNB News4 Himachal Online News Portal