
सोलन के समीप साधुपुल के पास प्राइवेट बस दुर्घटना ग्रस्त 2 की मौत 5 घायल
समीर रपटा
Cnbnews4himachal:(ब्यूरो ):-हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की तहसील कंडाघाट के अंतर्गत साधुपुल के समीप एक प्राइवेट बस नीचे गहरे नाले में जा गिरी प्राप्त जानकरी के अनुसार जिस में सवार 7 ब्यक्ति में 2 की मौत हो गई है 5 गंभीर रूप से घायल है मृतकों की शिनाख्त बस चालक अनीश कुमार के रूप में हुए हैं अनीश कुमार साधुपुल रूढ़ा गांव के रहने वाले थे। जबकि दूसरे मृतक की पहचान लक्ष्मी पसाद के रूप में हुई है लक्ष्मी प्रसाद साधुपुल में दुकान करते थे। अन्य सभी घायल कंडाघाट और चायल के बताए जा रहे जो उपचार के बाद काफी ठीक है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद आई जी एमसी शिमला ले जाया गया बस सोलन से चायल जा रही थी प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मौका पर पहुच कर बचाव और राहत पहुचने में मदद की।अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नही चल सका है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।




CNB News4 Himachal Online News Portal