Breaking News

चौपाल  विकास नगर बस की मांग ने जोर पकड़ा

चौपाल  विकास नगर बस की मांग ने जोर पकड़ा

    कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल: चौपाल  विकास नगर बस को चलाए जाने की मांग चौपाल वासियों की हालांकि बहुत पुरानी है पिछली सरकार में भी मुद्दा चला था लेकिन साढ़े 4 साल अब बीत गए चौपाल विकास नगर बस को चलाए जाने की मांग चौपाल वासियों की आज दिन तक पूरी नही हुई।
 हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के चलने से चौपाल क्षेत्र के लोगो को तो लाभ मिलना ही था जिला सिरमौर के लोगो को भी इस बस के चलने से काफी ज्यादा लाभ मिलना था। प्रदेश सरकार से इस बस के चलने की काफी ज्यादा उम्मीदे बंधी हुई थी परन्तु अब इस उचित मांग के अब सिरे चढ़ने की उम्मीद बहुत कम दिख रही है। स्थानीय जनता ने मांग को फिर उठाते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से आग्रह किया है। चौपाल की इस पुरानी मांग को तुरंत प्रभाव से जन हित मे पूरा करे।

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …