कमल शर्मा
चौपाल तहसील ग्राउंड में बजट पर जनता के नाम वर्चुअल संबोधन का कार्यक्रम
चौपाल:-चौपाल के तहसील मैदान में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान पेश किये गये बजट वर्ष 2022 का जनता के नाम वर्चुअल संबोधन का कार्यक्रम आज रविवार को 11बजे होना निश्चित हुआ है । इस वर्चुअल सम्बोधन में चौपाल विधायक बलबीर सिंह वर्मा स्वयं मौजूद रहेंगे ।
चौपाल के विधायक के मौजूद रहने से मुख्यमंत्री को ऑनलाइन सुनने के लिए चौपाल में बहुत ज्यादा भीड़ हो सकती है इस लिए चौपाल के विशाल मैदान में कार्यकम रखा है विधायक समर्थक वह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को चौपाल के इस विशेष कार्यक्रम में लाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है । सूत्रों की माने तो कार्यकम पहले तहसील ग्राउंड से बड़े चौपाल के स्कूल ग्राउंड में रखा जा रहा था सूत्र बताते है चौपाल तहसील ग्राउंड जानकारों ने फाइनल किया
चौपाल में भीड़ के होने की सम्भवना को ले कर प्रशासन भी अलर्ट है चौपाल के लोक प्रिय विधायक के समर्थक भीड़ जुटाने के लिए पिछले 2 दिन से बहुत ज्यादा सक्रिय रहे । हालांकि लोगों के जुटने की काफी सम्भवना बनी है । कुछ स्थानीय साथ लगती पंचायतो के प्रधान बहुत ज्यादा मेहनत करते दिखे
विधायक बलवीर सिंह वर्मा दोपहर बाद ग्राम पंचायत घबास में नव युवक मंडल चाड़च शिटना द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे ।
।