
कमल शर्मा/चौपाल
Update Time: 9-30AM
कानून की जानकारी देने के लिए तहसील मैदान चौपाल में शिविर का आयोजन
Cnbnews4 himachal:– जिला शिमला के चौपाल में आज 22 फरवरी को उपमंडल चौपाल में तहसील कल्याण अधिकारी चौपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधिकारों तथा कानून की जानकारी देने के लिए तहसील मैदान चौपाल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
शिविर की अध्यक्षता विधायक बलवीर सिंह वर्मा करेंगे । उनके साथ उपमंडल अधिकारी चौपाल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ।
शिविर में चौपाल नेरवा व कुपवी की प्रत्येक ग्राम पंचायत को इस शिविर के बारे में तहसील कल्याण अधिकारी द्वारा अग्रिम में सुचित किया गया था ।
इस शिविर में कानून व अपने अधिकारों की जानकारी लेने के लिए लगभग 200/250 लोगों के आने की सम्भावना है।

CNB News4 Himachal Online News Portal