चौपाल में रिपेयर के चलते रहेगी बिजली आज बंद:चंद्र सैन
कमल शर्मा:cnbnews4himachal
चौपाल:(19दिसम्बर2021)चौपाल में 19 दिसम्बर को दिन को 12 बजे से साय 3-30 पीएम तक रविवार को आज बिजली बंद रहेगी चौपाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्र सैन ने यह जानकारी दी

उन्होंने सूचित करते हुए कहा कि विद्युत मंडल चौपाल के अधीन, तहसील चौपाल और तहसील नेरवा के सभी विद्युत उपभोकताओं को सूचित किया जाता है कि हुलली से झिकनी पुल ,चौपाल आ रही मुख्य बिद्दुत लाईन पर 17/12/021की रात को आई खराबी को अस्थाई तौर पर ठीक कर दिया गया था क्योंकि तूफान की बजह से तारों पर भारी टहना गिरने के कारण तारे काफी ढीली हो गई हैं। अतः इन ढीली तारों को ठीक करने के लिए इस लाईन पर रविवार 19/12/021 को दोपहर 12.00 बजे से लेकर सायं 3.30 बजे तक बिद्दुत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः सभी विद्युत उपभोकताओं से सहयोग की अपील की जाती है। अधिशासी अभियंता चंद्र सैन कहा विभाग प्रयासरत है कि सर्दी के दिनों में लोगो को असुविधा न हो समय समय पर इस लिए लाइन मेंटिनेंस जारी रहने से आज 12 बजे रविवार को सायंकाल 3बज कर 30 मिंट तक बिजली बाधित रहेगी

CNB News4 Himachal Online News Portal