पंचायत उपचुनाव: चौपाल की पोलिया पंचायत वार्ड मेंबर का चुनाव संपन्न मंजीत ठाकुर निर्वाचित
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4 himachal:-(1अक्टूबर):-
चौपाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामपंचायत पौलिया के वार्ड नवम्बर 1 में वार्ड मैम्बर का चुनाव समाप्त होने के बाद के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया

है, इस पद के लिए मनजीत ठाकुर उर्फ़ रिंकू चुनाव जीत गए है उन्होंने 16 मतों की बढ़त ले कर चुनाव जीता उनको इस मुकाबले में 89 मत प्राप्त हुए उनका मुकाबला प्रदीप कुमार से था जिनको 73 मत पड़े मतदाओ की कुल संख्या = 206
कुल मतदान = 165
किसको कितने मत पड़े -:
(1) मंजित उर्फ रिंकू = 89
(2) प्रदीप कुमार = 73
नोटा = 02
रद्द = 01
कुल बोट = 165
मंजित ठाकुर उर्फ रिंकू को 16 बोटो से चुनाव जीत गए उनको विजयी घोषित किया गया है।

CNB News4 Himachal Online News Portal