चौपाल की किरण पंचायत में 24 सितंबर से लगेगा निशुक चिकित्सा शिविर
शिव देव: राथटा
Cnbnews4himachal
नेवल टिककरी:(20 सितंबर 2021):-चौपाल उपमंडल की तहसील नेरुवा की दूर- दराज़ की पिछड़ी पंचायत किरन जो कि उतराखण्ड से लगती हुई है, में आगामी 24 सितम्बर 2021 को आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश एक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है! इस शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञ रोगियों की जांच व दवाओं का निशुल्क वितरण करेंगे! शिविर में जिला शिमला के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाक्टर पवन जैरथ, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नेरुवा डाक्टर अश्विन, डाक्टर नीरज AMO, डाक्टर धर्मेंद्र सिसोदिया AMO, डाक्टर अख्तर अब्बास UMO, डाक्टर राजेश कुमार HMO, डाक्टर शकंर नेगी AMO रोगियों की जांच व उपचार करेंगे! क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक विजय जुर्टा ने बताया कि इस शिविर से लोगों में भारी उत्साह है, क्योंकि इस दूर- दराज़ की सबसे पिछडी़ पंचायत में स्वस्थ संबंधी सुविधाओं का नितांत अभाव है! प्राथमिक उपचार हेतु भी लोगों को रोहड़ू या शिमला का रुख करना पड़ता है! इस चिकित्सा शिविर से ग्राम पंचायत किरन के ग्राम जबाच, बानजड़, थिथरोली, थंगाड़, मानगड़, खुड़ोग, थमाड़ा, शावड़ा, बांगेवड़ी, फेकावड़ी व मनेवटी के लोगों के साथ ही पड़ोसी उतराखण्ड राज्य की ग्राम पंचायत पिउनल, मुन्धोल, व ग्राम पंचायत रड़ू के लोग भी लाभान्वित होगे! क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों निरुपमा सिंगटा सदस्य पंचायत समिति चौपाल, कविता भान्टा प्रधान ग्राम पंचायत किरन, गीता जुर्टा पूर्व प्रधान, राजेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, रूप दास पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पूरन चन्द शर्मा पूर्व उप- प्रधान ने आयुष मन्त्रालय हिमाचल प्रदेश का इस शिविर के आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, 24 सितम्बर 2021 को लगने वाला ये चिकित्सा शिविर इस दूर- दराज़ की पंचायत में लगने वाला प्रथम विस्तृत चिकित्सकीय शिविर होगा! और लोगों से साथ ही यह आग्रह भी करते हैं कि, इस चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक रोगियों को लाएं!