चौपाल शिमला मार्ग पर हादसा टाला ट्रक जा फसा काटी गई नाली में

चौपाल शिमला मार्ग पर हादसा टाला ट्रक जा फसा काटी गई नाली में
डिंपल ममटा
18सितंबर 2021
Cnbnews4himachal:- चौपाल शिमला मार्ग पर देहा से आगे घोड़ना और तारा पुर के बीच साइड की नालियों की कटिंग से ये सड़क दुर्घटना का कारण बन रही है इस के चलते एक ट्रक भी गहरी नाली में जा फंसा पलटने से बच गया विभाग को चाहिए सड़क पर ऐसा खुदाई के वखत चलने वाले वाहनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे
देहा के साथ लगते स्टेशन ghorna से ले कर तारापुर तक हर रोज कोई न कोई गाड़ी रोड में पलटी हुई मिलती है,सड़क बहुत टाइट है और पीछे को ड्रेन बनी हुई है,सड़क से पीछे वाली जगह बहुत ही ढलान वाली है,जिसके कारण भारी वाहन इस ड्रेन में फंस जाते है,जिस से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल है,एक महीने में कम से कम 20 गाडियां इन नालियों में फस चुकी है ,गाड़ी से पास लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है,
अभी न जाने कितनी गाडियां इस में फंस जायेगी,
P W D विभाग जल्द से जल्द इस ड्रेन और ढलान को भरने की कृपा करे ,रोड कम होने की वजह से एक्सीडेंट हो रहे है,
कोई भी गाड़ी वाला रोड से बाहर नहीं जाता पास देने के लिए,एक साइड ड्रेन है और एक साइड रोड से बाहर गहरी ढलान है,पता नही पीडब्ल्यूडी विभाग कर क्या रहा है ,हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है अभी सेब सीजन जारी है भारी वाहनों का आना जाना है
तारापुर से दरघोट नाला तक तो रोड के बुरे ही हाल है,सड़क में गढ़े ही गढ़े है,आखिर कोन इन गढ़ों को भरेगा
आखिर ये सड़क कब ठीक होगी

क्या कहते है विधायक:- मामला ध्यान मे है चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ये सड़क ठियोग डिवीजन के अंतर्गत है विभाग से इस विषय मे बात की गई सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। (विधायक बलवीर वर्मा चौपाल)

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …