बमटा खड़ापत्थर रोड़ निर्माण के लिए चौपाल का प्रतिनिधि मंडल मिला

बमटा खड़ापत्थर रोड़ निर्माण के लिए चौपाल का प्रतिनिधि मंडल मिला
          ब्यूरो रिपोर्ट/3 जुलाई 2021
Cnbnews4himachal:- चौपाल उपमंडल के बमटा से प्रस्तावित बमटा खड़ापत्थर (जुब्बल)रोड़ के निर्माण को ले कर बमटा के वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल कोटखाई बीजेपी युवा नेता चेतन बरागटा की अध्यक्षता में वन मंत्री से मिला बमटा वासी सुरेश दमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
 वन मंत्री  राकेश पठानिया  से बंम्टा शंगडोली मम्वी खडापत्थर गिरीगंगा रोड़ के बारे में एक शिर्ष मण्डल बम्टा के प्रधान  सतीश ठाकुर  वाईस प्रधान   योगेश चौहान  बिडीसी वाइस चैयरमेन  कुलदीप झगटा  पवन पान्टा ,पवन शर्मा ,विनय भण्डारी व सुरेश डमाल आदि स्थानीय लोग चेतन ब्रागटा  की अध्यक्षता में मिला  चेतन ब्रागटा  ने वन मंत्री  को  रोड़ के विषय में अवगत कराया और  आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस रोड की कनेक्टिविटी करबाने के लिए विभाग को आदेश जारी किऐ जाएंगे।
 आश्वासन दिया कि इस रोड के विषय में स्वर्गीय  नरेन्द्र बागटा  ने भी उनसे कई बार ज़िकर किया था कि इस रोड का बनना बहुत जरूरी है और कई तहसीलों को ये रोड़ जोड़ेगा सुरेश डमाल ने कहा सड़क के बनने से चौपाल से जुब्बल की दूरी बहुत कम हो जाएगी और समय की बचत के साथ नगदी फसल आदि लाने ले जाने में इस सड़क का लाभ हजारों लोगों को मिलेगा। सुरेश दमाल ने आगे कहा  चौपाल के  विधायक  बलवीर सिंह वर्मा  का सड़क को बनने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखने में बहुत बड़ा योगदान है।

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …