शशि दत्त-. कृष्ण शर्मा — सीमा मैहता ने किया शोक प्रकट
अमित चौहान ने कहा बहुत बड़ा समाजिक नुकसान
दुःखद: नरेंद्र बरागटा के अकस्मात निधन पर चौपाल के भाजपा युवा नेता ने गहरा शोक प्रकट किया
( कमल शर्मा:चौपाल)
Cnbnbnews4himachal:(6जून2021):- निदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड अमित सिंह चौहान
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड व चौपाल बीजेपी लीडर अमित सिंह चौहान ने एक शोक संदेश में कहा पूर्व बागवानी व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा का अकस्मात निधन कभी न पूरा होने वाला समाजिक नुकसान है पूर्व विधायक के पौत्र अमित सिंह चौपाल ने कहा नरेंद्र ब्रागटा , जुब्बल कोटखाई से विधायक व वर्तमान में हिमाचल सरकार में मुख्य सचेतक एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र ब्रागटा जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं , निशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार चरम पर है । वे एक सादगीपसंद, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और आदर्शवादी नेता थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें:———–
चौपाल ब्राह्मण सभा ने किया शोक प्रकट
चौपाल: कोटखाई में तहसीलदार के पद पर रह चुके कृष्ण शर्मा अब ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने
पूर्व बागबानी मंत्री व विधायक कोटखाई जुब्बल नरेंद्र बरागटा के अकस्मात निधन पर ब्राह्मण सभा की तरफ से गहरा दुख प्रकट किया कृष्ण शर्मा ने बताया नरेंद्र बरागटा अनुभवी कुशल नेतृत्व करने वाले और एक अच्छी प्रशासनिक पकड़ रखने वाले अनुभवी ब्यक्ति थे राजनीति की गहरी सोच रखते थे उनके अकस्मात निधन पर ब्राह्मण सभा शोक प्रकट करती है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त करती है——//////—
बीजेपी लीडर मीडिया प्रभारी शशि दत्त ने नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक प्रकट किया
( कमल शर्मा)
चौपाल: चौपाल बीजेपी लीडर व मीडिया प्रभारी शशि दत्त शर्मा ने पूर्व बागवानी मंत्री मुख्य सचेतक व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा के अकस्मात निधन पर शोक प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है——————/——-//—-/—
चौपाल भाजपा नेत्री सीमा मैहता ने बरागटा के अकस्मात निधन पर किया शोक प्रकट
चौपाल:चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ चुकी भाजपा नेत्री सीमा मैहता ने पूर्व बागवानी मंत्री व विधायक जुब्बल कोटखाई नरेंद्र बरागटा के अकस्मात निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा ये एक बहुत बड़ी क्षति है जिसे पूरा कर पाना असंभव है सीमा मैहता ने दुख प्रकट करते हुए प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की है,।।।।——-