चौपाल उपमंडल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 29 मामले रिपोर्ट
ईद में मस्जिदों में भीड़ पर पावंदी मस्जिदों में प्रवेश पर रहेगी पावंदी:एसडीएम
टीकाकरण 13 को भी जारी
कमल शर्मा:चौपाल
Cnbnews4himachal
चौपाल:(12मई):- कोविड19,के चौपाल उपमंडल में मामले आने से लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है तहसील चौपाल नेरवा कुपवी इन तीन तहसीलों में बुधवार को कोरोना संक्रमन के 29 मामले सामने आए है एसडीम चौपाल नरेंद्र चौहान ने कहा सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है
एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने कहा आने वाले दिनों में ईद के अवसर पर मस्जिदों में भीड़ न करे ,मस्जिदों में प्रवेश पर पावंदी रहेगी कहा उलंघन होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील की है भीड़ न करे मस्जिदों में भिड़ पर पावंदी है,।
एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने कहा चौपाल उपमंडल में कोविड19 टीकाकरण अभियान लगातार जारी है सूचित किया 13 -5-2021 को टीकाकरण सिविल अस्पताल नेरवा, सिविल अस्पताल चौपाल, समुदायक स्वास्थ्य केंद्र कुपवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
लानी (बमटा), उपस्वास्थ्य केंद्र हलाऊ, उप स्वास्थ्य केंद्र मींड़ा में किया जाना है 45 वर्ष और इस से अधिक आयु के ब्यक्ति उक्त केंद्रों पर जा कर टीकाकरण करवाए
एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कोविड19 प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से किए जाने की सभी से अपील की है।——//