चौपाल:(कमल शर्मा) :-30 अप्रैल 2021:- प्रधान परिषद चौपाल के अध्यक्ष शशि चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत किसी भी तरह के कार्यों को करवाने में सक्षम है। विकास खंड चौपाल से सभी प्रधानों ने पंचायत में हो रहे कार्यों को ई० टेंडरिंग के माध्यम से करवाने का विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की है कि पंचायत के विकास कार्यों को पूर्व से चली आ रही पंचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग की प्रक्रिया पर ही चलाया जाये। उन्होंने कहा कि ठेकादारी प्रथा को ग्राम पंचायत में लेन से विकास कार्य वाधित होगे। पंचायत के विकास कार्यों में आम जन की भागीदारी रहती है—–/