एनएसएस कैम्प : चौपाल के एसडीएम ने की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत

एनएसएस कैम्प : चौपाल के एसडीएम ने की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत

डीडी जंसटा/ नेरवा

नेरवा:- राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का पांचवा दिन नेरवा में आयोजित कर्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  एसडीएम चौपाल  नरेंद्र चौहान  ने शिरकत की। और पांचवें दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ किया गया।

इसमौके  संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गया। तत्पश्चात कर्यक्रम अधिकारी  द्वारा एनएसएस वालंटियर का समाज में महत्व एनएसएस के बारे में जानकारी दी गई तथा बड़ी परीक्षाओं की तैयारी और विद्यार्थी के भविष्य को लेकर मुख्य बातो पर संक्षेप में चर्चा की। तथा मुख्य अतिथि द्वारा बहुमूल्य विचारों को स्वयंसेवियों के साथ साझा किया गया। कोविड-19 संबंधित नियमो को अपने जीवन में उतारने संबंधी मुख्य बातो पर चर्चा की गई ।इस मौके

प्रचार्य डॉ जगदीश चंद  उनके साथ आए प्रो रविंद्र जग्गी जी प्रो चमन पिस्टा जी प्रो दिनेश शर्मा जी प्रो ओम प्रकाश सहित सभी गणमान्य लोगइस मौके समारोह  में उपस्थित रहे।

और कार्यक्रम अधिकारी रमेश भारद्वाज  रविंद्र जग्गी  तथा अन्य अध्यापक गणों के द्वारा मुख्य अतिथि  नरेंद्र चौहान  को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में कोविड अवेयरनेस डांस तथा पहाड़ी संस्कृति के गीत के साथ शिविर के पांचवे दिन की समाप्ति की गई

(नेरवा में एनएसएस का कैम्प कार्यकम के मौके)—–

फोटो:- नेरवा में जागरूकता शिविर:- एनएसएस का लगा केम्प

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …