नेरवा में एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर शुरू
(डीडी जंसटा)
25मार्च 2021
नेरवा:(ब्यूरो):–राजकीय महाविद्यालय नेरवा (शिमला) में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया । जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश चंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में अन्य अध्यापक गण प्रोफेसर बलबीर सागर , डॉ श्याम, डॉ योगेश, डॉ लोग राज शर्मा, रविंद्र कुमार जग्गी, नरेंद्र नेगी, अमन शर्मा , चमन पिस्टा , दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश व विदुष ओकटा , सुरेंद्र शर्मा मौजूद मौजूद रहे।
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ.जगदीश चंद द्वारा सरस्वती मंत्र/वंदना के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ प्राचार्य की अनुमति के बाद सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। एनएसएस अध्यक्ष MR. नितेश द्वारा शिविर का संचालन किया गया। जिसमें उन्होंने शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों को संक्षेप में समझाया। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय शिविर में सामाजिक कार्यों के साथ-साथ मानसिक तथा शारीरिक विकास संबंधी गतिविधियां भी करवाई जाएगी, अकादमिक सत्र भी दैनिक रूप से आयोजित होंगे। जिस में भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारी छात्रों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सरस्वती नगर (शिमला) प्रोफेसर लोक राज शर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर के समय कोविड-19 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन भी किया जाएगा। अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश भारद्वाज द्वारा सभी मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का कार्यक्रम
की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया गया——/