चौपाल की 48 पंचायतो में पंचायत चुनाव दूसरे दिन 99 ने भरे पर्चे
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(ब्यूरो):23 मार्च 2021:-चौपाल ब्लॉक की 48 पंचायतों में प्रधान पद के लिए दूसरे दिन 99 उम्मीदवारो ने पर्चे भरे कल 24 को नामांकन का अंतिम दिन है 3 बजे तक कल भी नाम भरे जा सकते है

चौपाल में ग्राम पंचायत “बमटा” में ओपन सीट से महिला उम्मीदवार पूनम डमाल ने 5 उमीदवारों सहित प्रधान पद के लिए बमटा से अपना पर्चा भरा है नारी शक्ति की मिसाल कायम करने वाली एक मात्र महिला पूनम ने पर्चा भर कर ओपन सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया है।
इसी तरह चौपाल ब्लॉक के बगल वाली पंचायत ग्राम पंचायत थाना ओपन सीट से पिछले कल सुनील ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा था और आज “हैपी शर्मा”ने थाना पंचायत से अपना पर्चा दाखिल किया

थाना पंचायत की हॉट सीट पर अभी 3 और सीरियस कैंडिडेट कल 24 को 3 बजे तक प्रधान पद के लिए पर्चे दाखिल कर सकते है सूत्रों की माने तो 5 से अधिक उमीदवार भी हो सकते है? 25 को स्क्रूटनी होगी 27 मार्च को 3 बजे तक अपने नाम वापिस ले सकते है इसी दिन 3 बजे के बाद सिंबल अलॉट होते ही डटे रहने वाले उमीदवारों का चुनाव तेज हो जाएगा उधर ग्राम पंचायत सराह में पिछले कल कोई नामांकन दाखिल नही हुआ था 23 को सराहा से ज्ञान रावत (सर्कली) ने प्रधान पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया जिस के चलते पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अब तेज होने लगी है।

चौपाल ब्लॉक में प्रधान पद का चुनाव कानूनी कारणों से लंबित हो गया था बाकी सभी पदों के लिए चौपाल ब्लॉक में चुनाव हो चुके है कानूनी कारणों से इसी तरह टूटू, धर्मपुर ब्लॉक के चुनाव भी रुक गए थे अब चौपाल टूटू और धर्मपुर ब्लॉक के चुनाव एक साथ होने जा रहे है 7 अप्रैल 2021 को वोटिंग होगी। 24 को नामांकन का अंतिम दिन है ।——