।
चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य ने पचास एनएसएस शिविरार्थियों को भेंट की स्वरचित पुस्तक
कमल शर्मा/शिमला
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(17मार्च2021) ब्यूरो:-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में पहुंच कर प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने शिविरार्थियों छात्र-छात्राओं को स्वलिखित पुस्तक की प्रतियां भेंट की।
शिविर के पांचवें दिन ग्राम ठाणा में पहुंच कर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास ही एनएसएस का उद्देश्य है। इस योजना से जुड़े शिविरार्थियों को बी.एड.प्रवेश परीक्षा में अतिरिक्त अंकों का वेटेज मिलता है,वहीं बी एवं सी प्रमाण पत्र धारक विद्यार्थियों को उच्च कक्षाओं में प्रवेश में वरीयता दी जाती है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी यह पुस्तक मददगार होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी सहित डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.देशराज सिंह, अर्जुन सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा.सुशील बहुगुणा ने शिविर सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।—–////