कमल शर्मा/शिमला
14 मार्च 2021
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(14मार्च):- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डा) के ० एल तलवाड़ एवं मुख्य अतिथि कु ० सिमरन जोशी ग्राम प्रधान ठाणा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाविद्यालय की छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीडॉ कुलदीप चौधरी के द्वाराआज के कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तृत रूप से प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और उद्देश्यों के रूप में विस्तृत रूप से बताया। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया गया कि किस प्रकार से राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं के लिए वर्तमान समय में आवश्यक है एवं मुख्य अतिथि के रूप में कु सिमरन जोशी ग्राम प्रधान ठाणा ने अपनी ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की हर संभव मदद करने एवं सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ विशिष्ट अतिथि सालक राम जोशी जी ने ग्राम ठाणा में विशेष शिविर लगाने के लिए महाविद्यालय परिवार का अभिनंदन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ने मंच का संचालन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त आज के दिवस पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अरविंद वर्मा, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ देशराज सिंह डॉ जितेंद्र दिवाकर,डॉ नीना शर्मा एवं कर्मचारियों में अंकुर,रोशन लाल शफीक, अंजलि, रोशन,अर्जुन आदि उपस्थित रहे एवं आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लगभग 50 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अर्जुन दत्त जोशी, श्रीचंद जोशी, वीरेंद्र जोशी उपस्थित रहे।