आशा कार्यकर्ताओ की रामपुर बैठक में कई मुद्दों पर गहन चर्चा


(कमल शर्मा)
12 मार्च 2021

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल :-(ब्यूरो): –आशा कार्यकर्ता यूनियन जिला जिला शिमला के रामपुर ब्लॉक की बैठक नगर परिषद कमेटी हॉल रामपुर में राज्य अध्यक्षा सत्या रांटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई

जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय के लिए विभिन्न मुद्दों पर बात की।
इस बैठक में रामपुर ब्लाक की अध्यक्ष आशा किरण ,महासचिव मीरा , उपाध्यक्ष रीना तथा कोषाध्यक्ष कांता की मौजूदगी में दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद रही जहां उन्होंने अपने विचार व्यक्त करके विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गई।
राज्य अध्यक्ष सत्या रांटा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही वे अपने संगठन के माध्यम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी समस्याओं से संबंधित मिलेगी।
उन्होंने बताया कि लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर वे मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को अवगत करवाती रही हालांकि बजट पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को लिखित समस्याएं दी जिस पर इस बार के बजट में आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ₹750 की बढ़ोतरी की गई है मगर इससे उनका गुजारा नहीं हो रहा है ।
मानदेय बढ़ाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी जताया है।—–

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …